सहारनपुर। सहारनपुर चपाती बैंक संस्था द्वारा एक विकलांग बेसहारा बच्चे
की सहायता करते हुए उसे आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक ट्राई साइकिल
प्रदान की गयी।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था संस्थापक मनीष अरोडा ने बताया कि संस्था
पिछले 6 वर्षों से बेसहारा, गरीबों, व समाज के दबे-कुचले लोगों की
निरन्तर मदद करती आ रही है। कोरोना काल में भी संस्था द्वारा जरूरतमंद
लोगों तक भोजन व जरूरत का सामान पहुंचाने का कार्य किया गया।
इस अवसर पर सौरभ भारद्वाज, कमल श्रीवास्तव, सोनू मिनोचा, विजय सेतिया,
लक्ष्मी नारायण वर्मा, प्रताप अरोडा, काका मिगलानी, पूनम सैनी, तुषार
अग्रवाल, गौरव बेदी, तेजस मखीजा, सैयद तबरेज, साबिर अली, विपुल अरोडा,
घनश्याम पंत, उपमा सिंह, रेनू सहगल, डा.उसमान आदि मौजूद रहे।