सहारनपुर/सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकार नवाजिश खान को धमकी देने वाले शख्स को जनकपुरी पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ही ली। आरोपी की गिरफ्तारी होने पर जनपद के पत्रकारों ने थानाध्यक्ष जनकपुरी पुलिस की कार्यप्रणाली पर संतोष प्रकट किया। बता दें कि विगत दिनों ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महासचिव नवाजिश खान को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी माजिद अली के चहेते जीशान गाडा द्वारा फेसबुक पर अनाप-सनाप टिप्पणी कर जान से मार डालने की धमकी दी थी, और सोशल मीडिया पर भी पञकार के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर पञकारो को आन्दोलन की राह पकड़ने के लिये मजबूर कर दिया था,जिससे सहारनपुर के पत्रकारों मे रोष प्रकट हो गया था, उन्होने थानाध्यक्ष जनकपुरी को एक तहरीर देकर आरोपी जीशान गाढा को गिरफ्तार करने की मांग की थी। आरोपी पर कार्यवाही की मांग को लेकर कल ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा की अगुवाई में थानाध्यक्ष जनकपुरी अभिषेक सिरोही से मुलाकात कर दबाव बनाया। जिसके परिणामस्वरूप थानाध्यक्ष जनकपुरी ने चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और विभिन्न धाराओं में चालान किया गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते ही थाना जनकपुरी पुलिस को करना पड़ा जीशान गाढ़ा को गिरफ्तार