अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान का'आपरेशन थर्ड आई' अर्जुन सिंह भंडारी


देहरादून-: अपने सख्त और कड़क रवैये के लिए हमेशा से ही देहरादून के एसएसपी सुर्खियों में बने रहते है।  लेकिन देहरादून ज़िले में अगर क्राइम रेट की बात की जाये तो एसएसपी की जितनी तारीफ की जाए वो कम ही होगी।हर केस की तह तक जाकर उसे सुलझा लेना ज़िले के कप्तान का बाये हाथ का खेल है। 
ज़िले में अपराध की रोकथाम के लिए अलग अलग  मुहिम चलाई जा रही है। जिस क्रम में आपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपेरशन थर्ड आई चलाया जा रहा है।


 3 दिसंबर को शुरू होने वाली 15 दिवसीय इस मुहिम में क्या है खास आइये जानते है



• सबसे पहले थाना पुलिस कैमरों की संख्या का आंकलन करेगी। 
• सबसे अधिक अपराध के लिए संवेदनशील अपने अपने सर्किल एरिया में सीसीटीवी लगाये जायंगे। जिसका मुख्य उदेश्य अपराध की रोकथाम /वर्कआउट के साथ – साथ अपराधियो में खौफ पैदा करना


• अभियान के तहत अच्छी गुणवक्ता वाले सीसीटीव लगवाये जाएंगे।  जैसे Night vision, IP camera, एंव सभी camera में बैकअप कम से कम एक माह को हो।
• अभियान खत्म होने के बाद एक मॉक ड्रिल होगी, जिसमें किसी भी क्षेत्र में आपराधिक घटना घटित होने की सूचना वायरलेस के माध्यम से दी जाएगी। घटना के बाद देखा जाएगा कि जिस क्षेत्र में अपराध की सूचना दी गई है, वहां पर कितने कैमरे लगे हैं, और उनसे कितनी मदद मिलेगी। इसकी मॉनीटरिंग खुद डीआइजी करेंगे।


आपरेशन को सफल बनाने हेतु सम्पूर्ण अभियान के नोडल अधिकारी श्री लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध होंगे। जिनके सहायक नोडल अधिकारी श्री अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर एवं श्री नरेन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी मसूरी होंगे।


Popular posts
जिला सहारनपुर में तैनात सरकारी अधिकारियों के संपर्क विवरण।
भारतीय सेना के शौर्य का इतिहास सबके लिए प्रेरणा: शीतल टण्डन जिला व्यापार मण्डल द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50वें विजय दिवस पर शहीद मीनार पर शहीदों को नमन
Image
विकलांग को ट्राईसाइकिल प्रदान की: संस्थापक मनीष अरोडा
Image
देसी मदिरा की दुकान पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर आबकारी टीम ने छापा मारकर चार लोगों को अवैध शराब सहित दबोचा- Headlines Hindustan
Image